Faridabad NCR
जेल में हुई सोनू की मौत की करवाई जाएगी उच्चस्तरीय जांच : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 जून। जिले के नीमका जेल में गुरूवार को हुई गांव शाहजहांपुर गांव के सोनू नामक युवक की मौत का मामला अब मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया है। मृतक के शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया, जहां जज की देखरेख में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मामले की सूचना मिलते ही हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत भी सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक सोनू के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस उन्हें न्याय दिलाया जाएगा और इस मामले को उन्होंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाल दिया है, जल्द ही इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई भी पुलिस कर्मचारी अगर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत को मृतक सोनू के परिजनों ने बताया कि मृतक सोनू को पुलिस ने गलत तरीके से फंसाया गया था, पुलिस टॉचर्र से उसकी मौत हुई है और न ही उसको कोरोना था परंतु पुलिस ने उसे कोरोना पॉजिटिव बताकर उसकी मौत को षडयंत्र के तहत छुपाना चाहती है। लोगों की बात सुनने के बाद विधायक नयनपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और इस प्रकरण जो भी दोषी होगा, उस पर कार्यवाही होगी वहीं उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह कानून पर भरोसा रखें और कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे कि कानून की उल्लंघना हो।