Views: 9
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एसपी भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो अनिल यादव जी ने विद्यासागर स्कूल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर छांयसा SHO श्री रणधीर यादव , चाँदपुर चोकी इनचार्ज उमेश कौशिक जी, विद्यालय के डायरेक्टर shammi यादव, प्रिन्सिपल रेखा मलिक, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान एसपी अनिल यादव जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि धरती के तापमान को नियंत्रित करने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि माँ के नाम पर लगाया गया हर पेड़ हमारे जीवन में प्रेम, त्याग और स्नेह की याद दिलाता है।
विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। छात्रों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया, ताकि वे बड़े होकर हरियाली और जीवन का संदेश फैलाएँ।
विद्यालय चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने एसपी अनिल यादव जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका यह प्रयास छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देता है, बल्कि माँ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को भी मजबूत करता है।