Connect with us

Faridabad NCR

बाल भवन में मूक बधिर बच्चों के लिए हियरिंग ऐड मशीन व फिटिंग के लिए विशेष शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 नवंबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, जिला शाखा – फरीदाबाद द्वारा बाल भवन के प्रांगण में “Together We Will Foundation” एवं “Rehab Care & Cure Clinic” ने संयुक्त रूप से मूक व बधिर बच्चों के लिए श्रवण यंत्र वितरण व फिटिंग के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को एनएसके बेअरिंग प्राइवेट लिमिटेड (NSK Bearing India Private Limited) की सहायता से प्रायोजित किया गया।

इस दौरान एनएसके बेअरिंग प्राइवेट लिमिटेड से कार्थिकेन एन एवं श्री जेयाप्रगाश आर ने प्रतिनिधि तत्व करते हुए कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की व बताया कि मूक बधिर बच्चों के लिए कंपनी द्वारा 17 स्टार की कंपनी (U.S.) की हियरिंग ऐड मशीन उपलब्ध करवाई गई है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी, श्रीमती पिंकी द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्थिकेन एन, जेयाप्रगाश आर, डा. अंकुश यादव व टीम और मुनीश पांधी का स्मृति चिन्ह भेंट कर इस कार्यक्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया व सबको को बताया कि किस तरह यह संस्थाएं व इनसे जुड़े लोग समाज में इस वर्ग के बच्चों के लिए कार्य कर रहे है, साथ-साथ उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, उनके अभिभावकों व अन्य गणमान्य जनों से आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सभी अपने आस पास मौजूद ऐसे बच्चों के बारे उन्हें बताये ताकि भविष्य में उनकी भी सहायता कि जा सके। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुए डा. अंकुश यादव व उनकी टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित मूक बधीर बच्चों व उनके अभिभावकों को हियरिंग ऐड मशीन विस्तृत करते हुए, बच्चों के कानो में मशीन की फिटिंग की गई।

कार्यक्रम के अंत में जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती पिंकी ने मुख्यातिथि, डॉक्टर कि टीम, टूगेदर वी विल व सभी अतिथिगणों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए सुहृदय से धन्यवाद किया व बताया कि यह पहल न केवल मूक बधिर बच्चों को तकनीकी सहायता प्रदान करती है बल्कि उनके आत्मविश्वास और जीवन के प्रति दृष्टिकोण को भी सुदृढ़ करती है एवं इस तरह के कार्यक्रम हमारे बच्चों को समाज से जोड़ना सिखाता है व भविष्य में अच्छे कार्य करने कि प्रेरणा देता है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद व सभी स्टाफ मौजूद रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com