Faridabad NCR
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए 19 सितम्बर से चलेगा विशेष अभियान : पंकज सेतिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 सितम्बर। उपमंडल अधिकारी (ना.) बढ़ख़ल पंकज सेतिया ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट योजना को लागू करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार यातायात और सडक़ सुरक्षा के नियंत्रण के लिए मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अति आवश्यक है। ऐसे में बढ़खल उपमंडल क्षेत्र में 19 सितम्बर 2020 से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान उन वाहनों के लिए होगा जिनका रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल 2019 से पहले हुआ हो।
उपमंडल अधिकारी (ना.) बढ़ख़ल ने बताया कि ऐसे वाहन मालिक जिन्होंने अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल 2019 से पहले करवाया है वह गांधी कालोनी रेलवे रोड नजदीक आईटीआई कालेज फरीदाबाद स्थित मेसर्स लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय में जाकर अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवा सकते हैं।