Connect with us

Faridabad NCR

जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को किया गया विशेष पोषाहार वितरण 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 दिसंबर। जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान- महादान मुहीम के तहत श्री विक्रम सिंह उपायुक्त एवम अध्यक्ष जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे रैड क्रॉस भवन सेक्टर 12  फरीदाबाद मे जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे श्री राजेश नागर माननीय विधायक तिगांव  मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित मुहीम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नही है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। दवाई हेतु विशेष पोषाहार की जरूरत होती जिसे रैड क्रॉस  सोसाइटी विभिन्न दानी सज्जन, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से पूरा करवाती है। इसके लिए उन्होंने इस कार्य मे भागीदारी करने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डी एस केअर के प्रधान श्री दिव्यांश अत्तरी का इस पुनीत कार्य मे भागीदारी हेतु बहुत धन्यवाद किया। इस अवसर पर सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि 3 साल पहले हमारे द्वारा यह मुहिम चलाई गई थी कि अपने जन्म दिवस, विवाह की वर्षगांठ पर एवम् अन्य किसी विशेष अवसर के ऊपर सामाजिक कार्य कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया जाए। इन कार्यों के लिए लोगों को भी प्रोत्साहित  किया जाता है। इस अवसर पर डी इस केअर फरीदाबाद के सहयोग से 65 तपेदिक रोगियों को प्रोटीन डाइट वितरण कर मानवता का संदेश दिया गया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का एक ही उद्देश्य है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ कर मानव हित कार्यो बढ़ावा देना है। विशिष्ट अतिथि जगदीश सहदेव असिस्टेंट गवर्नर ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सदैव मानव हित के कार्यों निरंतर करती रहती है, सभी सामाजिक संगठनों को सहयोग के साथ में समाज को एक नई दिशा देने का काम करती है। मैं उनकी पूरी टीम को आज इस विशेष अवसर के ऊपर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। वितरण कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री अर्णव भनोट और लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन अनिल खुराना ने भरोसा दिलाया कि भविष्य मे भी लायंस क्लब जि़ला रैड क्रोस सोसाइटी फरीदाबाद के साथ मिलकर विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर भागीदारी करता रहेगा तथा जल्दी ही आर्थिक रूप से कमजोर जरूरत मन्द लोगो के लिए विशेष  राशन वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। मंच का कुशल संचालन डॉ एम पी सिंह ने किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विरेन्द्र गौड़ उपसंरक्षक, उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, अनिल प्रताप, दीपक कुमार, डॉक्टर एमपी सिंह, टी.बी कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, सुशील कुमार, संजीव कुमार, हरविंदर कौर, जे.एस. गुप्ता पूर्व प्रधान, हनीश सिंगला आगामी प्रधान, जितेंद्र कुमार के अलावा रैड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com