Faridabad NCR
सावन माह में मंदिर में की जाएगी विशेष पूजा अर्चना : डा. राजेश भाटिया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्किट नंबर एक में सावन माह को लेकर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर विशेष रूप से तैयारियां आरम्भ कर दी हैं। डॉ राजेश भाटिया ने बताया कि सावन माह की शुरुआत से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ जाएगी और मंदिर कमेटी द्वारा इसको लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सावन माह में मंदिर में सुबह व शाम के समय विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा ताकि समाज में सुख-समृद्धि का आगमन हो। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में सावन माह में भगवान भोले नाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरु हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस माह में जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान भोले शंकर की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामना बाबा पूरी करते है।
इस अवसर पर प्रेम बब्बर, आशीष अरोड़ा, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, सरदार हरमीत सिंह ( ईवनीत गारमेंट्स), अमित नरूला, अनिल चावला, जितिन गाँधी, भरत कपूर, हरिंदर भाटिया (राजू), शिवम् तनेजा व् अन्य सेवादार उपस्थित रहे।