Faridabad NCR
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद तथा पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटिड, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्रांगण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजन, आदरणीय प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ के संरक्षण तथा दिशा निर्देशन में किया गया। यह आयोजन सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन, संयोजक एन एस एस, इकाई-II प्रभारी डॉ राजविंदर कौर (लोक प्रशासनिक विभाग) तथा सह संयोजक डॉ अंकिता द्वारा किया गया। डॉ उमा शेखावत ने प्रतियोगिता के दौरान मंच का कुशल संचालन किया। निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते हुए डॉ जोरावर सिंह (असि० प्रो०, संस्कृत विभाग, रा० म०, फरीदाबाद), श्री अशोक कुमार मिश्रा (महाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, पॉवर ग्रिड, फरीदाबाद) तथा श्री सुशील कुमार गुप्ता (वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, सतर्कता विभाग, पॉवर ग्रिड, फरीदाबाद) ने विभिन्न स्तरों पर जैसे की विषय की प्रासंगिकता, सृजनात्मकता, तथ्यों की सटीकता, भाषा की स्पष्टता, सामाजिक व नैतिक संदेश तथा भाषण की प्रभावशाली प्रस्तुति पर आंकलन करते हुए अंकित एम.एससी I केमिस्ट्री, नैंसी एम.ए II इंग्लिश, साक्षी शर्मा बी.ए III, तुषार पाठक बी.ए I, को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। सभी प्रतिभागियों को पॉवर ग्रिड की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस ईकाईयां निरंतर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं लिटरेसी इवेंट्स का आयोजन करती रहती है। डॉ शैलेश्वर कौशिक सभी प्रतिभागियों तथा उपस्थित विद्यार्थियों को वर्तमान समय में जागरूकता का महत्व बताया। डॉ राजविंदर कौर ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, पॉवर ग्रिड के सदस्यों तथा आयोजक समिति का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय से डॉ पवन कुमार, डॉ कंचन जमीर, डॉ सीता डागर, डॉ वंदना, डॉ ईशा एवं छात्र वालंटियर सुमित, मानसी आदि तथा पॉवर ग्रिड से श्री राजेन्द्र कुमार, मुख्य प्रबंधक, श्री नवीन जी, प्रबंधक, श्री वीरेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधक ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।