Faridabad NCR
एनपीटीआई में “जीवन का उद्देश्य” विषय पर आध्यात्मिक सत्र का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉर्पोरेट कार्यालय में “जीवन का उद्देश्य” विषय पर एक आध्यात्मिक व प्रेरणादायी सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्ति प्रेम स्वामी जी महाराज ने अपने उद्बोधन से उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम में एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर सहित संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
इस धार्मिक आध्यात्मिक सत्र की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वोलित करके हुई, जिसके बाद एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने भक्ति प्रेम स्वामी जी महाराज का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।