Faridabad NCR
श्रीराम मॉडल स्कूल में स्पोर्टस अकादमी का शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-21ए स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में मंगलवार को मनजीत स्पोर्टस अकादमी का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर एसीपी अर्शदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीराम सोसायटी ऑफ रियल एजुकेशन के वरिष्ठ सदस्य संजय कक्कड़ मौजूद रहे। स्कूल की निदेशक डा. अमृत ज्योति ने दोनों का स्वागत किया। समारोह की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस मौके पर एसीपी अर्शदीप सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों से छात्रों का शरीरिक के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। कोरोना के बाद तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम शरीर के साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत हों। स्पोर्टस अकादमी खोलने के लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बधाई दी और विद्यार्थियों को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा। स्पोर्टस अकादमी के हेड नितिन ने बताया कि अकादमी में विद्यार्थियों को क्रिकेट, ताइक्वांडो, शतरंज, कैरम, स्केटिंग, टेबल टेनिस्र वॉलीबाल, तीरंदाजी और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी में केवल स्कूल के विद्यार्थी ही प्रशिक्षण ले सकेंगे।