Uncategorized
युवाओं को नशे से दूर रखते हैं खेल और कसरत : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नौजवानों को नशे के चंगुल से निकालने में खेलों का अहम योगदान रहता है और अधिकतर देखा जाता है कि जो युवा खेलों में भाग लेते हैं वह नशे से हमेशा दूर रहते हैं। वर्तमान में युवक फिटनेस की तरफ काफी ध्यान दे रहे हैं और इसके लिए शहर हो या गांव हर जगह जिम का महत्वपूर्ण योगदान है। यह विचार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने गांव नेकपुर में जिम के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किया।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि जो युवा सुबह शाम आधे घंटे भी किसी तरह की कसरत या जिम में अभ्यास करते हैं अधिकतर वो नशे से दूर रहते हैं और उन्हें अच्छी तरह से नींद भी आ जाती है जबकि अधिकतर वह युवा नशे के करीब जाते हैं जो किसी तरह का अभ्यास नहीं करते या किसी खेल में भाग नहीं लेते। उन्होंने कहा कि नेकपूर गांव में अमर पोसवाल ने जो जिम खोला है उसका आसपास के गांव के सैकड़ो युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर गांव में आधुनिक जिम खोले जाएंगे।
इस मौके पर अमर पोसवाल ने कहा कि जिम के बाद यहां कबड्डी की अकैडमी भी जल्द खोली जाएगी और हमारा प्रयास रहेगा कि गांव से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले। इस अवसर पर जिला पार्षद हरेंद्र भड़ाना, चौधरी मेहरचंद, रविंद्र पहलवान, बलराज पोसवाल, महेश पोसवाल, मामचंद पोसवाल, विजेंद्र मावी, सीटू पंडित जी, रणधीर भड़ाना, श्यामवीर भड़ाना, विनोद भडाना सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।