Faridabad NCR
खेलों से बढ़ती है आपसी भाईचारे की भावना : संदीप शर्मा पन्हेड़ा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव मोहना स्थित शहीद विरेंद्र स्कूल मेें विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, बल्लभगढ़, तिगांव तथा फरीदाबाद सहित विभिन्न नामी-गिरामी अखाड़ों के पहलवानों ने हिस्सा लेकर जोर-आजमाइश की। प्रतियोगिता में जिला परिषद वार्ड नंबर-6 के युवा समाजसेवी संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने शिरकत कर पहलवानों से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई की। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते यह प्रतियोगिता पिछले दो सालों से नहीं हो रही थी, लेकिन इस बार प्रतियोगिता के आयोजन होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि कुश्ती खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है, जो समाज में आपसी भाईचारे व एकता का संदेश देता है। संदीप शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु है इसलिए कभी भी अपना मनोबल कमजोर नहीं करना चाहिए और हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित रहना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में पहुंचे विभिन्न गांवों के मौजिज पंच-सरपंचों एवं गणमान्य लोगों का आभार जताया और उनसे आशीर्वाद भी लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में 11 हजार की प्रतियोगिता बराबरी पर छूटी, जबकि 7100 की कुश्ती यश तंवर पहलवान ने जीती। प्रतियोगिता में 5100, 3100, 2100 की भी कुश्तियां करवाई गई, जिसमें कई कुश्तियां बराबरी पर छूटी। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता पहलवान को ईनामी राशि देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर नरेश पहलवान, परमी अत्री, दानी सरपंच, जोगिंद्र फौजी, रिसाल सैक्रेटरी, कुलबीर चेयरमैन, नारायण पटवारी, चतर, पप्पू सरपंच, यशपाल अरोड़ा, राकेश तंवर, जयवीर फौजी, मोहना कमेटी के प्रधान सतीश, बीरू अत्री, विवेक अत्री, रब्बू अत्री,जगगी मेम्बर, रामबीर ठेकेदार, सीताराम, रामसिंह, किशोरी, महेश अत्री, लोकेश अत्री, रघुबीर पंडित, त्रिलोकचंद पंडित जी, इनामी मास्टर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।