Connect with us

Faridabad NCR

समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते है खेल : संदीप शर्मा पन्हेड़ा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गांव नीमका के स्टेडियम में विशाल कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामैंट में फरीदाबाद, पलवल सहित आसपास के गांवों की कई टीमों ने हिस्सा लिया। कबड्डी टूर्नामैंट का शुभारंभ जिला परिषद वार्ड नंबर-6 के पार्षद संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया। इस दौरान संदीप शर्मा ने उन्होंने टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर जिला पार्षद संदीप शर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए कहा कि खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं खेल समाज में भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देते है। उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ा पुराना खेल है, बेशक आज मोबाइल का युग चल रहा हो, लेकिन ग्रामीण आंचल में आज भी इस खेल को लेकर खासा उत्साह रहता है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि खिलाड़ी को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, हार-जीत से दूर हटकर खिलाडिय़ों को आपसी भाईचारे की भावना को बल देना चाहिए। टूर्नामैंट में प्रथम टीम नवादा की रही, जिसे पुरस्कार स्वरूप 31 हजार रूपए तथा दूसरे स्थान पर बड़ौला पलवल की टीम को 15 हजार रूपए पुरस्कार स्वरूप दिए। जिला पार्षद संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कबड्डी टूर्नामैंट आयोजन कमेटी से पंकज नागर, जस्सी नागर, अभिषेक पहलवान, मनोज तंवर, अजीत सरपंच, गौरव नागर, रोहताश नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com