Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 नवम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान ( एनआईटीटीटीआर) द्वारा इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (आईएल) और रोबोटिक्स के उभरते क्षेत्रों में संयुक्त रूप से करवाये जा रहे एमटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 4 दिसंबर और 7 दिसंबर 2020 को एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ में स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
इन पाठ्यक्रमों में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में आईओटी की विशेषज्ञता के साथ एमटेक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में रोबोटिक्स की विशेषज्ञता के साथ एमटेक और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विशेषज्ञता के साथ एमटेक पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि इनका 50 प्रतिशत हिस्सा उद्योग विशेषज्ञों द्वारा करवाया जा रहा है। इस प्रकार, पाठ्यक्रम के दौरान विद्यार्थी उद्योग में एक साल की इंटर्नशिप पूरी करेंगे। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले गेट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।