Connect with us

Hindutan ab tak special

श्रीरामलीला महासंघ की मांग अर्धरात्रि तक हो लीला मंचन, पुलिस परमिशन जल्दी मिले

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 अगस्त। श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्षअर्जुन कुमार ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मांग की है कि दिल्ली की रामलीला क्मेटियो को लीला मंचन से चालीस दिन पूर्व अनुमति दी जाए। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में अर्जुन कुमार ने कहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा लीला क्मेटियों को लाइसेंस आवेदन करने के लिए जो विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है, वह बहुत देर से प्रकशित होता है, उसी के बाद ही लीला कमेटियां ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं, लेकिन पिछले कुछ अरसे से यह विज्ञापन न्यूजपेपर्स में लीला मंचन से कुछ दिन पहले छापा जाता है, जिसके चलते लीला आयोजक को बहुत मुश्किल होती है, इस लिए यह विज्ञापन लीला मंचन से दो महीने पहले छापा जाए। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में दिल्ली की रामलीला मंचन का समय रात्रि 10 बजे से 2 घंटे बढ़ाकर रात्रि 12:बजे तक किया जाए। दिल्ली पुलिस द्वारा लाइसेंस अभी सिर्फ डिफेंस कॉलोनी का सेंट्रलाइज्ड ऑफिस ही जारी करता है महासंघ ने इस लाइसेंस को सभी लोकल डीसीपी ऑफिस से जारी करने का भी अनुरोध किया है साथ ही दिल्ली पुलिस लाइसेंस की शर्त व नियम को सरल व आसान किया जाए। दिल्ली की रामलीला में आने वाले राम भक्तों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com