Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने टेगोर इंटरनेशनल स्कूल, वसंत विहार के पायरोटेक क्लब द्वारा क्यूरियस लर्निंग लैब्स के सहयोग से आयोजित वार्षिक टेक फेस्ट में शानदार भागीदारी की। इस कार्यक्रम में देश भर के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की थीम टेक नोयर : द फ्लिप साइड ऑफ इनोवेशन रही जिसने छात्रों को तकनीकी प्रगति के कम दिखने वाले प्रभावों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। इस दृष्टिकोण ने नवाचार को केवल परिवर्तन का माध्यम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और दूरदर्शिता की आवश्यकता वाला क्षेत्र के रूप में प्रस्तुत किया। जिसमें एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अद्भुत कल्पनाशीलता और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। इस मौक पर हायड्रेशन हारवेस्ट नामक क्यूरियोवेशन श्रेणी में, अध्या गर्ग और शुभम गुप्ता ने अपनी अनोखी सोच से निर्णायकों को प्रभावित किया और दोनों को आउट आफ द बॉक्स आइडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रोबोरेस प्रतियोगिता में ईशान श्रीवास्तव और पूर्णव सारस्वत ने अपनी तकनीकी दक्षता और रणनीतिक सोच का परिचय देते हुए देशभर के 40 से अधिक स्कूलों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने विद्यार्थियों की सराहना की और कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा, नैतिकता और नवाचार की भावना से एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल को गौरवान्वित किया।