Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 अप्रैल गरीब, जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आते हुए कर्मचारी नेता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश शास्त्री ने कल्याणपुरी झुग्गी, एन.एच.2 हरिजन बस्ती, नेहरू कॉलोनी झुगगी में जाकर लोगों को जरूरत का सामान वितरित किया। शास्त्री ने सैंकड़ों परिवारों की गरीब, विधवाओं, बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को 10 किलो आटा, चीनी, चाय, दाल, मिर्च, हल्दी, नमक, तेल, आलू प्याज, चावल एवं अन्य जरूरत का सामान दिया। राशन वितरण के इस पुनित कार्य में उनके साथ अजय, रवि, अशोक मिर्जापुरिया, श्यामबती, सुनील चिंडालिया, श्रीपाल जैनवाल, अशोक जिंगालिया, कशिश, ग्रेस आदि ने विशेष सहयोग किया। शास्त्री ने कहा कि सरकार के प्रयास नाकाफी है, आज भी बहुत से लोग भूखे रहने को विवश हैं, इसलिए हमने स्वयं आकर ऐसे लोगों को चिन्ह्ति किया है। हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी, जिनको वास्तव में राशन की जरूरत है और उनको राशन पहुंचाया जाएगा। विपदा की इस घड़ी में मानव का यह फर्ज बनता है गरीब एवं असहायो की सेवा के लिए आगे आएं। उन्होंने जनसेवा में लगे मजदूरों, सफाई कर्मचारियों, फायर कर्मचारियों एवं सीवर कर्मचारियों के परिजनों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी टीम के लोगों सहित तमाम लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए, ताकि इस भयकर बीमारी से बचा जा सके।