Karnal Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 जुलाई। हरियाणा पर्यटन निगम कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन न मिलने पर आज हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग राज्य प्रधान श्री सुरेश नोहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इसका संचालन करते हुए महासचिव सुभाष देशवाल ने मुख्य एजेंडा रखा जिसमें पर्यटन प्रशासन द्वारा निगम बेस कीमती जमीन को निजीकरण के तहत देने व तीन महीने अप्रैल मई जून का वेतन न मिलने, वर्षो से लम्बित सेवा नियम लागू न करने पर रोष व्याप्त करने के लिए 15 जुलाई के अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर होने जा रहे निजीकरण, ठेकाप्रथा के खिलाफ प्रतिरोध दिवस में पर्यटन के कर्मचारी बढ़चढ़कर भाग लेगे। बैठक को मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए राज्य के चेयरमैन व वरिष्ठ उपप्रधान युद्धवीर खत्री ने कहा की सरकार व टूरिज्म प्रशासन कोराना काल को अवसर के रूप में भुनाते हुए फायदे में चल रहे पर्यटन केंद्रों का निजी करण करना चाहती है। जिसको पर्यटन का कर्मचारी किसी भी हालात में मंजूर नहीं करेगा। और इसके खिलाफ आंदोलन तैयार किया जाएगा। मीटिंग में 27 पर्यटन केंद्रों के प्रधान/सचिव साथियों ने हिस्सा लिया। जिन पर्यटन केंद्रों के साथी किसी कारणवश मीटिंग में नहीं पहुंच पाए उनको भी इसके बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा पहले से ही लंबित मांग वह मुद्दे जैसे मकान किराया भत्ता जो अभी तक सातवें वेतन आयोग का नहीं लगा है, एलटीसी, सेवा नियम जोकि काफी लंबे समय से पाइप लाइन में पड़े हुए हैं, सभी कैडरों की पदोन्नति, पर्यटन कर्मियों को भी कोरोना वारियर्स में शामिल करवाना आदि मांगों को लेकर मीटिंग में विस्तृत चर्चा हुई। तथा इनको मनवाने के लिए आंदोलन तैयार करने पर जोर दिया गया। सभी पदाधिकारियों की रायशुमारी के बाद मीटिंग में फैसला लिया गया की अगर समय रहते कर्मचारियों की इन समस्याओं का हल पर्यटन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया जिसमें मुख्यतः 3 महीने से रुका हुआ वेतन जारी करना है तो 15 जुलाई को होने जा रहे सर्व कर्मचारी संघ व अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर विरोध दिवस में टूरिज्म का कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा। तथा निजीकरण के खिलाफ आगामी आंदोलन का निर्माण कर के निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। मीटिंग को राज्य के कैशियर सुरेश पूनिया, उप प्रधान देवेंद्र नंबरदार, दिगंबर डागर, मुरारी लाल, राज्य सचिच् लच्छी राम, राजपाल वर्मा, कश्मीर सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ जिला करनाल के उप प्रधान जगमाल सिंह, सतपाल, अशोक कुमार, महाबीर सिंह, रघुबीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।