Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 23 के सामुदायिक भवन व पार्क का नामकरन शहीद राजेश थापा के नाम पर किया गया। ये शब्द आज हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने सामुदायिक भवन के पार्क के जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ मोके पर कहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा शहीदों का सम्मान करती है और देश की सेवा करने वाले सभी सैनिकों का सम्मान करती है।
इस मौके पर हरियाणा के कैबीनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा ने सेक्टरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रदेश की सरकार विकास कार्यो में कोई कमी नही छोड़ रही है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 22 के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम भी शहीद राजेश थापा के नाम पर रखा गया है और आज से पार्क और सामुदायिक भवन भी शहीद राजेश थापा के नाम से जाना जाएगा। इस कार्य पर लगभग 6 लाख की लागत आएगी। टिपरचंद शर्मा ने बताया कि शहीद राजेश थापा सेक्टर 23 के रहने वाले थे और करीब ढाई साल पहले एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट क्रेस हादसे में शहीद हो गए थे। इस मौके पर वार्ड 4 की पार्षद शीलत खटाना, पार्षद जयवीर खटाना, शहीद राजेश थापा की दादी श्रीमती राममाया, शहीद के चाचाश्री रविन्द्र थापा, जगत भूरा पारस जैन, रवि सोनी, अनुराग गर्ग, दिपांसु अरोड़ा, रवि भगत, कुलदीप सिंह, नीरज जैन, जीएल ग्रोवर, बी के शर्मा, आशु कपूर, आँचल शर्मा, शैली बब्बर सहित सेक्टर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।