Faridabad NCR
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने किया ध्वजारोहण

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त। जिला फरीदाबाद स्थित मुख्यालय पर शुक्रवार को भारत देश की आजादी का 79वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर्व पूरे हर्षोल्लास व देशभक्ति भाव के साथ मनाया गया। समारोह में हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि राष्टï्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में बरसात के बावजूद भी प्रतिभागी टुकडिय़ों का उत्साह कम नहीं हुआ और उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। इससे पहले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने फरीदाबाद स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर देश को आजाद कराने और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य वीर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और उनके शौर्य को सलाम किया।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान से पूरा भारत हुआ तिरंगामय :
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सभी को देश के आजादी के पर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन हमें मां भारती के असंख्य वीरों द्वारा दी गई प्राणों की आहुति उपरांत नसीब हुआ है, जिसके लिए हम वीरों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को प्रणाम किया जो देश की सीमाओं पर विपरीत परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कोने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
सुरक्षित हाथों में है भारत देश की डोर : खेल राज्य मंत्री
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मारकर हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। यह केवल नागरिकों पर एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया एक दुस्साहसपूर्ण प्रहार था। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुझे यह कहते हुए बड़े गर्व का अनुभव हो रहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके पश्चात एक और निर्णायक कार्रवाई की गई और ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। यह केवल प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। उन्होंने कहा कि आज भारत देश की डोर सुरक्षित हाथों में है।
प्रधानमंत्री के सतत प्रयासों से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा भारत :
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्य घर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14वें स्थान पर थी, जो आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतत प्रयासों से भारत देश तेजी से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।
‘विकसित भारत’ के नक्शे में ‘विकसित हरियाणा’ की होगी अलग पहचान :
गौरव गौतम ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विकसित हरियाणा का रोडमैप लेकर चल रही है और 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब ‘विकसित भारत’ का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की एक अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए पोर्टल के माध्यम से लोगों को न केवल योजनाओं का लाभ दिया है बल्कि राजकाज में जनता की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। सरकार ने बजट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने से पहले आम नागरिक की राय ली और उन सुझावों को बजट में शामिल कर जनता के लिए कल्याणकारी बजट बनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, जिससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली, हर घर नल से स्वच्छ जल, हैप्पी कार्ड से गरीबों को मुफ्त यात्रा, श्रमिकों को वित्तीय सहायता, किसानों को बोनस और मुआवजा, यह सब हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रदेशभर में लगाए जाएंगे 2 करोड़ से अधिक पौधे :
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने हरियाणा को न केवल हरा-भरा बल्कि स्वच्छ और संदर बनाने का भी संकल्प लिया है। वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार ने गांवों में कूड़े-कचरे के निपटान के लिए ठोस और तरल कचरा प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं। भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर बनाये गए हैं। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।
हरियाणा में ओलंपिक विजेता खिलाडिय़ों को दी जाती है सर्वाधिक पुरस्कार राशि :
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश है जहां ओलंपिक विजेता खिलाडिय़ों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि दी जाती है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमारी सरकार ने योग युक्त-नशा मुक्त अभियान चलाया, जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों की तरफ लगातार बढ़ावा दे रही है। गांवों में इंडोर जिम, खेल नर्सरियां, योग एवं व्यायामशाला इत्यादि के माध्यम से जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। अब तक 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की है।
मार्च पास्ट में महिला पुलिस की टुकड़ी रही प्रथम :
समारोह में मुख्य अतिथि गौरव गौतम ने युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के आश्रितों सहित समारोह के प्रतिभागियों, सांस्कृतिक टीमों, खिलाडिय़ों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï और सराहनीय प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। मार्च पास्ट में महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम, एनसीसी जूनियर द्वितीय तथा एनसीसी सीनियर डिविजन आईटीआई फरीदाबाद की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही।
परेड कमांडर एसीपी विकास कुमार ने किया मार्चपास्ट का नेतृत्व :
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कमांडर एसीपी विकास कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस परेड इंचार्ज सुनील कुमार, हरियाणा पुलिस महिला परेड इंचार्ज सुमन, होमगार्ड परेड इंचार्ज बंसीलाल, एनसीसी सीनियर विंग परेड इंचार्ज प्रिंस कुमार, एनसीसी जूनियर विंग परेड इंचार्ज कुनाल व एनसीसी पेरड इंचार्ज शमसेर, एसएसपीसी पेरड इंचार्ज अरविंद कुमार, रेडक्रॉस परेड इंचार्ज हरिओम, स्काउटस परेड इंचार्ज तनिष्क, गल्र्स गाइड परेड इंचार्ज लक्ष्मी व स्वतंत्रता प्रहरी की टुकड़ी पेरड इंचार्ज अग्रिमपाल के नेतृत्व में मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया।
समारोह में इन्हें किया गया सम्मानित :
खेल राज्य मंत्री ने इस अवसर पर डीडीपीओ विभाग के उप अधीक्षक जसवंत सिंह, जिला आशा कोर्डिनेटर उर्मिला शर्मा, राजीव सूद, सहायक जिला न्यायवादी जगदीश चंद शर्मा, रेडक्रॉस से दिव्याश अत्री, गुरूद्वारा सिंह सभा फरीदाबाद, सरपंच पूनम शर्मा, सरपंच अंजू कुमारी, कपिल शर्मा, सतेंद्र कुमार पांडे, नमिता राकेश, कृष्ण चंद्र अदलखा, विजय, श्री अत्री, जेडटीओ एमसीएफ श्रृष्टिï बब्बर, बलराम, निरीक्षक बिनेश हुड्डïा, पप्पू, मोहन, एडीए फरीदाबाद एचएसवीपी अरूण कुमार, लक्ष्य गुप्ता, निरीक्षण अनिल कुमार, उप निरीक्षक रमेश कुमार, उप निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, उप निरीक्षक दीपक लोहान, उप निरीक्षक सुंदर सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार, सिपाही अनिल कुमार, जगदीश राय, वेंकेटेश, मोहित, उप निरीक्षक संजोगिता, सहायक उप निरीक्षक मंजूबाला, उज्जवल रावत, अनुकृति सिंह, साक्षी कपूर, महिमा, हितेजस विजवाल, बादल, निशांत, सागर, चिराग गोस्वामी, निरंजन पूनिया, रेशम सिंह, राजेंद्र सिंह तालान, ललित नागर, धु्रव, ज्योति, रिया शर्मा, रेहाना अली, खुशी कुमारी, तनिषा, सोनी यादव, निधि कुमारी, सिमरन, ज्योति, रीना, श्वेता, सुभाष चंद, पर्यटन विभाग से हरविंद्र सिंह यादव, राजेश कुमार, उपायुक्त कार्यालय से अजय तंवर, मनीष कुमार, कमलेश, अजय ग्रोवर, पंकज, ललित, अमन गुलिया, जीतू, लखन, गौरव, देवेंद्र, दिनेश व मुनीश को सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर फरीदाबाद मेयर प्रवीण जोशी, पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह, एडीसी सतवीर मान, संयुक्त सीपी राजेश दुग्गल, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसीएमसी सलोनी शर्मा, डीसीपी सेंट्रल उषा, सीटीएम अंकित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष फरीदाबाद पंकज पूजन रामपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बल्लभगढ़ शहरी सोहनपाल, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, युद्ध वीरांगनाएंं, शहीदों के आश्रित सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।