Faridabad NCR
राज्य मंत्री राजेश नागर ने किया पत्रकार सेहत सुरक्षा योजना का शुभारंभ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पत्रकारों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फरीदाबाद पत्रकार एसो. व महिला पत्रकार एसो. ने बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदाबाद के सहयोग से ‘पत्रकार सेहत सुरक्षा’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह एक विशेष स्वास्थ्य सेवा योजना है, जो पत्रकारों के लिए समर्पित है। इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने इस योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर बत्रा अस्पताल के निदेशक – कार्डियोलॉजी डा. पंकज बत्रा, निदेशक डा. कुलभूषण गोयल व डा. एमके कुलश्रेष्ठ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ फरीदाबाद पत्रकार एसो. के अध्यक्ष महावीर गोयल, महिला पत्रकार एसो. की प्रधान पूजा शर्मा, राज्य मंत्री राजेश नागर के मीडिया एडवाइजर राजेश नागर सहित फरीदाबाद पत्रकार एसो. व महिला पत्रकार एसो. के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर डा. पंकज बत्रा ने जहां दिल से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए टिप्स पत्रकारों से सांझा किए वहीं उन्होंने कहा कि इस योजना से पत्रकारों की अच्छी सेहत सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद पत्रकार एसो. व महिला पत्रकार एसो. द्वारा बत्रा हॉस्पीटल के सहयोग से पत्रकारों व उनके परिवारों के सेहतमंद बने रहने के लिए जो योजना शुरु की है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे पत्रकारों को लाभ मिलेगा। फरीदाबाद पत्रकार एसो. के प्रधान महावीर गोयल ने कहा कि पत्रकारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें संस्था की ओर से यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है जिससे न केवल पत्रकार बल्कि उनके परिजन भी लाभांवित होंगे। पत्रकारों को इस योजना के तहत रियायती दरों पर स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। महिला पत्रकार एसो. की प्रधान पूजा शर्मा ने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता के साथ-साथ पत्रकारों का स्वस्थ रहना भी बेहद जरूरी है और इस योजना से पत्रकारों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून से राजेश नागर, जी न्यूज से अमित चौधरी व नरेंद्र शर्मा, विराट वैभव से खेमचंद गर्ग, पंजाब केसरी टीवी, एएनआई से पूजा शर्मा, हिंदुस्तान टाइम्स से सुभाष शर्मा, राजा पटेल खबरें अभी तक, पुष्पेंद्र राजपूत हरियाणा अब तक, धर्मेंद्र राजपूत, फरीदाबाद न्यूज, मानसी अरोड़ा संचार न्यूज, भारती दुबे अमर उजाला, वीना शर्मा पंजाब केसरी, कोमल गुप्ता चैनल 4, ऊषा शर्मा सर्वप्रिय भारत,मनोज तोमर ह्यूमन इंडिया, संजना अपना हक, योगेश गर्ग अटल हिंद,प्रवीण शर्मा पंजाब केसरी, शिवम शर्मा पंजाब केसरी टीवी,न्यूज टुडे, दिप्ती डेली न्यूज हरियाणा, सुनील चौधरी टीवी 9, ज्योति डूली न्यूज, ओनिका माहेश्वरी आवाज द वॉइस, पूजा ज्योति सिंह फरीदाबाद लाइव न्यूज, पूजा भारद्वाज न्यूज अड्डा, पूनम दत्ता न्यूज स्टूडियो,नैन्सी मिश्रा नेशनल सांचा, पंकज गर्ग उदय भास्कर, संजय गुप्ता हर खबर, प्रेम ईटीवी भारत, जितेंद्र वत्स साधना टीवी, सुरेश गौतम हिंदुस्तान विजन, दिनेश भारद्वाज हिंदुस्तान अब तक, रुस्तम जाखड़ दैनिक भास्कर सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।