Connect with us

Faridabad NCR

स्त्री शक्ति पहल समिति ने 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री व मास्क किया वितरण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सामाजिक संस्था स्त्री शक्ति पहल समिति के सदस्यों ने फरीदाबाद के जरुरतमंद 100 से अधिक परिवारो को खाद्य सामग्री एवं कपड़ों के बने मास्क का वितरण किया। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने बताया कि कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बचने के लिए जन जागरुकता की आवश्यकता को देखते हुए संस्था के सदस्यों के द्वारा भवन निर्माण क्षेत्रों एवम उद्यौगिक क्षेत्रों के मजदूर तबके जहां जागरुकता की कमी हो जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण की भयाहवता की जानकारी प्रदान की जाती है। साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय जैसे हाथों की बार-बार साबुन अथवा सेनेटाईजर से सफाई करने, घर से बाहर निकलते समय हमेशा चेहरे पर मास्क पहनने, घर से बाहर निकलने पर अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने, बाहर से खाद्य सामग्री लाकर गर्म पानी से धोकर ही इस्तेमाल करने एवं उपयोग के पश्चात्‌ मास्क की सफाई अथवा उसके उचित ढंग से डिस्पोजल की जानकारी देते हुए जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, कपड़े, सेनेटरी नेपकीन एवं अन्य सामग्री प्रदान की जाती है। कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब समाज के प्रत्येक वर्ग की उसमें सहभागिता हो। समाज के हर वर्ग के द्वारा एकजुट होकर प्रयास करने से हम कोरोना को निश्चित रुप से हरा सकते हैं। खाद्य सामग्री एवं कपड़ा के मास्क वितरण कार्यक्रम में योगिता शर्मा, रानी, कीर्ति, पायल धनकर, बिज्जु ठेकेदार एवं सदस्य शामिल थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com