Faridabad NCR
स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था ने महिलाओं को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट वितरित किए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के आईएमटी सेक्टर 68 स्थित संस्थान में पृथला ब्लॉक के ततारपुर गांव की महिलाओं को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट वितरित किए गए सर्टिफिकेट का वितरण वास्तुकार श्री वरुण वर्मा जी के द्वारा किया गया वरुण वर्मा जी ने जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिएस्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा यह ने कार्य समाज हित में है इस नेक कार्य के द्वारा महिलाओं की स्थिति बेहतर होगी और महिलाएं भी अपने परिवार में एक कमाऊ सदस्य के रूप सहयोग करेंगे जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी श्री वरुण वर्मा जी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत सराहना की अंत में स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने आए हुए अतिथि का धन्यवाद किया और उन्होंने बताया 21वीं सदी महिलाओं की सदी होगी आज ततारपुर गांव की 20 महिलाओं को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं और उन्होंने बताया महिलाएं भी अपने बच्चों के पालन पोषण में अपने परिवार जनों का सहयोग कर सकती हैं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का उद्देश्य एक तो स्वरोजगार देना होता है और दूसरा अपने परिवार के बच्चों का और अपना साफ-सफाई का भी योगदान महिलाओं के द्वारा दिया जा सकता है और संस्थाएं इस तरह के कार्यक्रम वर्ष भर चालू रखती है संस्था ने कोरोना काल से पहले के सर्टिफिकेट आज वितरित किए हैं इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री मदन गोपाल जी , प्रशिक्षक सुमन , योगिता जी, रचना जी, नेहा शर्मा जी ,कीर्ति जी, रीटा जी ,रानी जी और बीजू ठेकेदार जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे