Faridabad NCR
एनएसएस सात दिवसीय कैम्प के दूसरे दिन नुक्कड़ नाटकों का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जी के दिशानिर्देशन में सात दिवसीय NSS कैम्प यूनिट III ने चंदावली गाँव में सामाजिक मुद्दों पर यात्रा निकालकर लोगो को जागरूक किया गया। एनएसएस व कैंप के प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा ने बताया की आज स्वयं सेवकों ने सबसे पहले मंदिर में कीर्तन कर सामाजिकता के साथ साथ धार्मिक मुद्दों से स्वयं को जोड़ कर शुरुआत की उसके बाद स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ को लेकर गाँव के 8 चौक चौपाल चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके तहत गाँव के गली गली जाकर बेटियों को पढ़ाने, आगे बढ़ाने और घरों का कूड़ा कूड़ेदान व ईको ग्रीन की गाड़ी में डालने की अपील की जिससे गंदगी सड़को पर ना फैलें और बीमारी ना फैलें। नुक्कड़ नाटकों के आयोजन में महाविद्यालय से सुमन जून, संगीता रानी, रीनाक्षी यादव भी उपस्थित रहे जिन्होंने ने नुक्कड़ नाटकों के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। डॉ दुर्गेश ने बताया कि आने वाले दिनों में नशा मुक्ति, जल बचाओ अभियान, भ्रूण हत्या की रोकथाम, पर्यावरण बचाओ, ट्रैफ़िक रूल का पालन करने, डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरुक किया जायेगा, साथ ही कैंप में बच्चो के लिए विभन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। कैम्प के दूसरे दिन समाज सेवी अरविंद शर्मा ने भी वॉलंटियर्स का हौंसला बढ़ाया और गाँव पधारने पर स्वागत किया।