Connect with us

Faridabad NCR

जिला में हरियाणा व्हीकल स्क्रेपेज पॉलिसी 2022 की करें सख्ती से लागू करें : सीएस संजीव कौशल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अप्रैल। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज हरियाणा व्हीकल स्क्रेपेज पॉलिसी 2022 के अंतर्गत जिला फरीदाबाद मैं 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन वह 10 साल से पुराने डीजल वाहनों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त विक्रम सिंह ने मुख्य सचिव के साथ इस पॉलिसी के तहत अब तक डीरजिस्टर और इंपाउंड किए गए वाहनों की जानकारी साझा की।
उपायुक्त ने बताया कि 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों मैं 272 डीरजिस्टर व 623 इंपाउंड किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रिया परिवहन प्राधिकरण द्वारा निरंतर पुराने हो रहे वाहनों पर नजर रखी जा रही है। हरियाणा वाहन स्क्रैपेज नीति भारत सरकार के स्वैच्छिक वाहन फ्लीट आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अनुरूप तैयार की गई है। इस कदम का उद्देश्य उन वाहनों की स्क्रैपिंग को प्रोत्साहित करना है जो महत्वपूर्ण आयु प्राप्त कर चुके हैं, जो कि डीजल वाहनों के मामले में 10 वर्ष और पेट्रोल वाहनों के मामले में 15 वर्ष है।
बैठक उपरांत उपायुक्त ने एमसीएफ और डीटीपी को निर्देश दिए कि जिला में एंटी स्मॉग गंस का उचित संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला में हो रहे बड़े निर्माण कार्यों में कितनी एंटी स्मॉग गंस का प्रयोग किया जा रहा है इसकी जानकारी तुरंत साझा की जाए। साथ ही पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जिला में लंबे समय से चल रहे पुराने वाहनों की शिनाख्त करके उन पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लबगढ त्रिलोक चंद व आरटीए जितेन्द्र गहलोत, प्रदूषण बोर्ड की जिला अधिकारी स्मिता कनोडिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com