Connect with us

Faridabad NCR

डीएवी शताब्दी कॉलेज में छात्र अभिभावक परामर्श सत्र का हुआ आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग ने छात्र अभिभावक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को उनके नियमित अध्ययन के साथ उनकी भविष्य की महत्वाकांक्षाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के तरीकों का पता लगाना था। इसके अलावा अभिभावकों को यह जानकारी देना था कि वह समय समय वे अपने बच्चों की प्रगति के बारे में चर्चा करने के लिए और उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए शिक्षकों से मिलने कॉलेज आ सकते हैं। श्री अरुण भाटिया जो कि डीएवी शताब्दी महाविद्यालय 1985 सत्र के प्रथम छात्र थे उन्होंने भी अभिभावकों को बताया कि उनके बच्चे इस कॉलेज में शिक्षकों के मार्गदर्शन में सुरक्षित है। श्री अरूण भाटिया फरीदाबाद के जाने माने उद्योगपति है। कॉलेज की प्राचार्या डाॅ सविता भगत ने छात्रो को कॉलेज होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। आज के इस परामर्श सत्र के दौरान अभिभावकों से वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा और इस सत्र की की नोट स्पीकर डा. अर्चना भाटिया ने बातचीत करते हुए उनके प्रश्नो के उत्तर दिये और बताया कि वह किस प्रकार अपने बच्चों की प्रगति में सहायक हो सकते है और शिक्षण प्रणाली में सुधार तभी सम्भव है यदि शिक्षक, अभिभावक और छात्र अपने अपने कर्तव्यों को समझे और उनका निर्वाह करे। अभिभावक को अपने बच्चों को गुणात्मक समय देना चाहिए और शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों का वहन इमानदारी से करना होगा। डाॅ अर्चना भाटिया ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों को समझने पर ज़ोर दिया ताकि एक अच्छे समाज की संरचना कर सके। इसके अलावा बच्चों के व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधनऔर जीवन में अनुशासन पर भी चर्चा हुई। चर्चा में लगभग 125 अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन श्री रोहित सिन्हा ने किया। डाॅ अंजु गुप्ता ने विभाग के सदस्यों का अभिभावकों से परिचय करवाया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com