Faridabad NCR
सूरजकुंड दीपावली मेला में विद्यार्थियों और लोक कलाकार ने सांस्कृतिक मंच पर मचाया धमाल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 अक्तूबर। अरावली की पहाड़ियों से घीरे सूरजकुंड की खूबसूरत वादियों में आत्मनिर्भर भारत- स्वदेशी मेला थीम पर आयोजित किए जा रहे द्वितीय सूरजकुंड दीपावली मेला की मुख्य चौपाल पर विद्यार्थी और लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक मंच पर धमाल मचा रहे हैं। दीपावली मेला के पांचवे दिन सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुख्य चौपाल पर विद्यार्थियों के साथ-साथ लोक कलाकारों ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दीपावली मेले में रंग जमा दिया।
हरियाणा सरकार और हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा के निर्देशन में सूरजकुंड परिसर में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला थीम के साथ द्वितीय सूरजकुंड दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेला एक महत्वपूर्ण पहल बनकर उभरा है। सूरजकुंड में आयोजित किया जा रहा यह मेला न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को मंच प्रदान कर रहा है।
मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दीपावली मेले को बनाया यादगार :
दीपावली मेला में विद्यार्थियों और लोक कलाकारों द्वारा मुख्य चौपाल से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली फरीदाबाद के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी, नालंदा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा असम का बिहू व आदिवासी नृत्य, जीजीएसएसएस उंचा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने नी मैं नचना श्याम दे नाल पर शानदार नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी हरियाणवी सहित अन्य लोकगीतों पर सामूहिक और एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया और मेले को यादगार बना दिया। वहीं बीन पार्टी सहित अन्य कलाकारों ने भी शानदार मनोहारी प्रस्तुतियां देकर मेले में समा बांध दिया।