Faridabad NCR
जर्मनी के छात्र पहुंचे डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद भारतीय संस्कृति, शिक्षा व संस्कारों से हुए रूबरू
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में जर्मनी के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और भारतीय संस्कृति, शिक्षा और संस्कारों से रूबरू हुआ। 15 छात्रों के इस प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल का दौरा किया और विद्यार्थियों से बातचीत भी की। इस मौके पर भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए कल्चर स्ट्रीट का प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय नृत्य की प्रस्तुति दी। जर्मन छात्र इसे देख भारतीय संस्कृति व इसकी विविधता को देख गदगद हो उठे। इस दौरान भारतीय संस्कृति से रूबरू होते हुए जर्मनी से आए छात्र-छात्राओं ने भारतीय पारंपरिक परिधानों के साथ-साथ मेंहदी, पगड़ी व भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।