Faridabad NCR
6 दिवसीय मानव रचना ग्लोबल समर स्कूल में छात्रों को बहुआयामी अनुभव मिले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 जून। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) ने हाल ही में फ्यूचर मेस्ट्रो ग्लोबल समर स्कूल का आयोजन किया। छह दिवसीय इस आवासीय कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों को साइंस से लेकर सामाजिक कल्याण, कानून से लेकर कलिनरी और साइकोलॉजी से लेकर साइबर सुरक्षा तक का अनुभव प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कुल 52 प्रतिभागी शामिल हुए।
ग्लोबल समर स्कूल ने खासतौर पर डिज़ाइन किए गए करिकुलम के ज़रिए छात्रों को एकेडमिक रिसर्च और व्यावहारिक अनुभवों से जुड़े एक अनूठे कार्यक्रम में भाग लेने का मौका दिया। इसमें छह रोमांचक क्षेत्रों- डिज़ाइन एंड क्रिएटिविटी, मीडियावर्स, इनोटेक फ्यूज़न, लीगल वाइब्स, साइकोलॉजी एक्सपेरिएंशिया और हॉस्पिटैलिटी एंड कलिनरी के तहत विभिन्न तरह के अनुभव प्रदान किए गए। कार्यक्रम के तहत औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों, उद्यमियों, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, फाइनेंस पेशेवरों और सस्टेनेबिलिटी रोल मॉडल्स ने भाग लिया।
विशेषज्ञों के साथ हुए इंटरैक्टिव सत्रों में छात्रों को विभिन्न विषयों के बारे में जानकारियां प्रदान की गई।वहीं प्रतिभागियों को ट्रेकिंग, खेलों और हेरिटेज वॉक जैसी एडवेंचर गतिविधियों के साथ मूवी नाइट्स व टैलेंट शोकेस इवेंट्स में भी भाग लेने का मौका मिला। छात्र सामाजिक कल्याण जैसी पहलों के साथ कई रोचक कार्यशालाओं का भी हिस्सा बने। कार्यक्रम का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ, इस दौरान छात्रों ने अपने बनाए गए प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान &work के संस्थापक और सीईओ श्री मनन गांधी ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत में अपनी उद्यमशीलता की सफल यात्रा के बारे में बताया, वहीं आर्ट ऑफ़ लिविंग से आए श्री हिमांशु मंगला ने पारस्परिक संबंधों पर बात की। प्रमुख सत्रों में लक्ष्य के संस्थापक और सीईओ श्री सुमंत शेखर ने सस्टेनेबिलिटी और स्टॉकग्रो से आए श्री सूरज कुमार अशोक ने निवेश की बुनियादी जानकारी दी। अंत में NCSSS से आईं पूजा मल्होत्रा ने सोशल मीडिया से जुड़े ज़ोखिमों और साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को अरावली में ट्रेकिंग करने का मौका मिला, इस दौरान श्री पंकज ग्रोवर ने पर्यावण संरक्षण के बारे में जागरूक किया। कुकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कलिनरी प्रतिभा दिखाई, इस सत्र के निर्णायक शेफ ललित मोहन रहे। श्री जस कालरा के नेतृत्व में द अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन ने छात्रों को सामुदायिक सेवा, समाज कल्याण और दूसरों के लिए कार्य़ करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर परवरिश इंस्टीट्यूट ऑफ पैरेंटिंग से आए श्री सुशांत कालरा ने किशोरावस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा, “फ्यूचर मेस्ट्रो ग्लोबल समर स्कूल समग्र शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के साथ व्यावहारिक विषयों के अनुभवों से अवगत कराना और भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करना ही हमारा मकसद है।”
एमआरईआई के एमडी श्री राजीव कपूर ने कहा, “ग्लोबल समर स्कूल को मिली शानदार प्रतिक्रिया से हम रोमांचित हैं। एकेडमिक प्रयासों को वास्तविक दुनिया से जुड़े प्रयोगों और मज़ेदार गतिविधियों के साथ जोड़कर, हमने एक ऐसा माहौल बनाया है जहाँ छात्र अपने जुनून का पता लगाकर महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित कर सकते हैं।”
फ्यूचर मेस्ट्रो ग्लोबल समर स्कूल 2024 मानव रचना का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो पारंपरिक शिक्षण शैली से अलग सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करता है और छात्रों को न केवल करियर के लिए बल्कि भावी जीवन के लिए तैयार करता है। यह पहल युवाओं को सक्षम बनाने के लिए एमआरईआई के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है और नई शिक्षा नीति के बहु-विषयक शिक्षा पर ज़ोर देने पर आधारित है।