Faridabad NCR
इनोवेटिव आइडिया के लिए स्टूडेंट हुए सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 फरवरी जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की स्टूडेंट टीम ‘स्मार्ट टी’ ने पर्यावरण चुनौती एवं समाधान विषय को लेकर इनोवेटिव आइडिया के लिए 2.5 लाख रुपये का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग के स्टूडेंट भारत पंत तथा हर्ष शर्मा को रश्मि चावला की देखरेख में बनाये उनके प्रोजेक्ट के लिए मानव रचना इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली द्वारा पर्यावरण चुनौति एवं समाधान विषय पर आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदान किया गया। इस सम्मेलन के दौरान इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग की एक अन्य टीम ने 21 हजार रुपये नकद का तीसरा पुरस्कार जीता। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विजेता विद्यार्थियों तथा टीम के साथ जुड़े फैकल्टी सदस्यों को उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है।