Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनएसएस इकाई 1 और 2, राजकीय महाविद्यालय पंचकुला के स्वयं सेवकों ने आज के प्रात कालीन सत्र में सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमो को सीखने का प्रयास किया। अतिथि महोदया पंचकुला जिले में पदस्थ एस एच ओ नेहा जी ने स्वयं सेवको को सड़क सुरक्षा के नियम और साइबर क्राइम के कानूनों के बारे में जानकारी दी। प्रोग्राम ऑफिसर श्री राकेश पाठक और वीना जांगड़ा ने स्वयं सेवकों के साथ मिलकर अतिथि महोदया को एनएसएस कैप से सम्मानित किया। एस एच ओ महोदया ने छात्राओ को दुर्गा शक्ति ऐप को डाउनलोड करने के निर्देश दिए और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के ज़रिए स्वयं सेवको को जागरूक किया। अंत में एनएसएस इकाई 1 और 2 द्वारा उन्हे एक पौधा भेट कर आभार व्यक्त किया गया। दोपहर के भोजन के पश्चात स्वयं सेवकों ने खेल के मैदान की सफाई का कार्य किया। सायं कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।