Faridabad NCR
शीतकालीन इंटर्नशिप में विद्यार्थियों ने सीखी फोटोग्राफी की बारीकियां
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 जनवरी। ‘जे.सी.बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाई.एम.सी.ए., फरीदाबाद’ के संचार एवं मीडिया तकनीकि के विद्यार्थियों ने अपने पहले शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए एक सत्र में विशेषज्ञ मोहित मलिक और कुलजीत द्वारा आयोजित फोटोग्राफी पर एक मास्टर क्लास में भाग लिया। सत्र में विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह द्वारा विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। डॉ. पवन सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फोटो कार्यशाला की उपयोगिता से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी सृजनशील एवं कल्पनाशीलता की बारीकियों से परिचय कराते हुए एक बेस्ट क्रिएटर बनाने में उपयोगी साबित होती है।
सत्र में विशेषज्ञ मोहित मलिक ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में विभिन्न प्रकाश व्यवस्था तकनीकों और उनके व्यावहारिक उपयोगों की बारीकियों से परिचित कराया। विद्यार्थियों को फ्लैट, बटरफ्लाई, रेम्ब्रांट, सिल्हूट, ग्रेजिंग, स्प्लिट, लूप, शॉर्ट और ब्रॉड लाइटिंग की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों को पोर्ट्रेट और कमर्शियल फोटोग्राफी पर भी अंतर्दृष्टि दी गई। मोहित मलिक के साथ उनके सहयोगी कुलजीत ने अपने अनुभव संबंधित कई प्रोजेक्ट एवं फोटो की जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकाश व्यवस्था का लाइव प्रदर्शन दिया गया। शीतकालीन इंटर्नशिप में संचार एवं दृश्य क्लब एवं बीएससी वीसीएमटी के 35 विद्यार्थियों को विभिन्न फोटोग्राफी कोण, शॉट्स और प्रकाश व्यवस्था तकनीकों का अभ्यास कराने और पेशेवर फोटोग्राफरों से विशेषज्ञ फ़ीडबैक प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिला।
विशेषज्ञ मोहित मलिक को इस क्षेत्र में सात वर्षों से अधिक का अनुभव है और वे पोर्ट्रेट, उत्पाद और लैंडस्केप फोटोग्राफी सहित विभिन्न फोटोग्राफी शैलियों में विशेषज्ञ हैं। वर्तमान में, श्री मोहित वन4स्टूडियो के फोटोग्राफर और सह-संस्थापक हैं, जहां वे अद्भुत दृश्य और रचनात्मक समाधान प्रदान करना जारी रखते हैं। इस आयोजन को उत्साहपूर्ण भागीदारी मिली और जिसने फोटोग्राफी उत्साही विद्यार्थियों के लिए सीखने का एक बेहतर विकल्प का अवसर प्रदान किया।