Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के द्वारा स्टेट लेवल स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के 131 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्लोगन का विषय COVID 19 महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना था। हरियाणा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से शामिल प्रतिभागियों ने स्लोगन के माध्यम से अपने विचारो को अभिव्यक्त किया तथा लोगो को सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश भी दिया।
“कोरोना से अगर बचना है,
तो मुंह पर मास्क पहनना है,
भीड़ से दूर रहना है,
यह हम सबका कहना है।”
“रहिमन वहां ना जाइए
जहां जमा हो लोग
ना जाने किस रूप में
मिल जाए कोरोना रोग।”
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डॉ सुनिधि के निर्देशन में यूथ रेड क्रॉस यूनिट काउंसलर डॉ राकेश पाठक और स्वयं सेवकों के माध्यम से लोगो को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रही है। प्रतियोगिताओं के अलावा यूथ रेड क्रॉस यूनिट के स्वयं सेवक गांवो में जाकर भी लोगो को मास्क, इम्यूनिटी बूस्टर आदि वितरण करने के साथ साथ लोगो को बार बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने आदि के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।