Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने किया गीता के श्लोकों का उच्चारण
LFaridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव के चलते डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में गीता श्लोक पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ हवन भी किया। स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच भगवद गीता के मूल्यों और शिक्षाओं को बढ़ावा देना रहा। इस मौके पर डा. बिंदु शर्मा ने श्रीमद भावगत गीता के महत्व पर प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने भगवत गीता से मिलने वाली नैतिक और अध्यात्मिक ज्ञान का वर्णन किया। हवन समारोह के दौरान लगातार स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गीता के श्लोकों का भी उज्जाचरण किया गया जिससे पूरा वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का समापन भगवद गीता की शिक्षाओं और दैनिक जीवन में उनकी प्रासंगिकता पर चिंतन के साथ हुआ। शिक्षकों और छात्रों ने इस आयोजन की सार्थक और समावेशी दृष्टिकोण के लिए सराहना की, जिसने सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा दिया और नैतिक और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित किया। स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने बताया कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की वार्षिक थीम समग्र विकास का यह आयोजन एक हिस्सा थाजिसमें जिसमें आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक शिक्षा के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया गया था।