Connect with us

Faridabad NCR

जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने जानी टीवी एंकरिंग की बारीकियां

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में एलुमनी लेक्चर सीरीज प्रोग्राम के तहत पत्रकारिता विभाग के छात्रों के लिए  ‘हाउ टू एंकर ए न्यूज़ शो’ विषय पर सेमिनार का  आयोजन करवाया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र व् इंडिया न्यूज़ के एंकर अभिषेक पांडेय छात्रों से रूबरू हुए।  इस लेक्चर का उद्देश्य छात्रों को एक न्यूज़ शो के लिए एंकरिंग एवं सामने आ रही चुनौतियों का सामना कैसे करें, समझाना रहा।

मुख्य वक्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि शो प्रड्यूस कैसे किया जाता है उसके लिए किन मूलभूतों की आवश्यकता होती है।  उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि  यहाँ पर बैठे सभी साथियों के अन्दर एक एंकर छिपा है, बस उसे अपने अंदर खोजने कि जरूरत है। उन्होंने बताया कि शो प्रड्यूस करने के लिए असाइनमेंट डेस्क कि जरूरत होती है, जो खबर को फिल्टर करता है। असाइनमेंट डेस्क के बाद खबर आउटपुट डेस्क पर जाती है, जो उस खबर को देखते है और शो बनाते है। उन्होंने कहा कि किसी भी चैनल के लिए पी.सी.आर. और एम.सी.आर. बहुत ही महत्वपूर्ण होते है। उन्होंने अपलिंक और डाउनलिंक के बारे में भी छात्रों को बड़ी बारीकी से बताया।

महाविद्यालय की  प्राचार्य डॉ. सविता भगत ने कहा की सभी छात्रों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस पर फोकस होना चाहिए। प्रोफेशनल कोर्सेस में एनरोलड छात्रों को शुरू से ही प्रोफेशनल नजरिया अपनाने की जरूरत होती है। छात्रों को पता होना चाहिए की इस तरह के कोर्स के लिए कैसी जनरल नॉलेज, पर्सनॅलिटी, कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए और इनको प्राप्त करने के लिए एक छात्र को पहले दिन से ही प्रयासरत होना चाहिए। तभी आप लोग मीडिया इंडस्ट्री की जॉब रिक्वायरमेंट्स पर खरे उतर पाएंगे | अभिषेक पांडेय जैसे छात्र जो बहुत ही जेंटल व् सिन्सियर होते हैं, अपने निर्धारित मुकाम को ना केवल हासिल करते हैं बल्कि अपने शिक्षकों को भी गौरवान्वित होने का अहसास कराते हैं।

प्रोग्राम का कुशल संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन पत्रकारिता विभागाध्यक्ष मिसेज रचना कसाना ने किया। अंत में छात्रों ने अपने दिमाग में घुमड़ रहे बहुत से सवालों के जवाब जानने के लिए मुख्य वक्ता से प्रश्न किए और मुख्य वक्ता ने सभी छात्रों के प्रश्नो का उचित जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। प्रोग्राम में पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह व् मैडम कविता रानी भी मौजूद रहीं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com