Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने छात्रों के लिए गुलशन कुमार टेलीविजन और फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का भ्रमण आयोजित किया। लगभग 50 छात्रों को हिंदी फिल्म धोखा: राउंड द कॉर्नर के प्रचार में भाग लेने का मौका मिला और छात्रों ने स्टार कास्ट- खुशाली कुमार, आर माधवन, दर्शन कुमार और निर्देशक कूकी गुलाटी से भी बातचीत की। इसके साथ ही छात्रों ने उनके न्यूज स्टूडियो का भी दौरा किया। राजीव और अमनदीप कौर ने बताया कि वे अपने छात्रों को भविष्य के लिए कैसे तैयार करते हैं और साथ ही उन्होंने न्यूज़रूम और पीसीआर की कार्य संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया। इस तरह के एजुकेशनल टूर उनके ज्ञान के व्यावहारिक पहलू को हासिल करने का एक जबरदस्त स्रोत हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य न्यूज़रूम के कामकाज के बारे में व्यावहारिक ज्ञान देना था। इस दौरे से छात्रों को औद्योगिक वातावरण से परिचित कराया गया और न्यूज़रूम और प्रचार कार्यक्रम कैसे होते हैं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
यात्रा के अंत में छात्रों ने कई सवाल पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।जेएमसी के छात्रों का अनुभव अद्भुत रहा। विभागाध्यक्ष रचना कसाना प्रिंसिपल डॉ सविता भगत के कुशल मार्गदर्शन में छात्रों की बेहतरी के लिए साल भर इस तरह के शैक्षिक दौरे आयोजित करती रहती हैं। छात्रों ने इस तरह के आयोजनों में अपनी बातचीत के बाद अपनी पेशेवर यात्रा के बारे में अधिक आत्मविश्वास महसूस किया। यात्रा को सफलतापूर्वक निष्पादित किया गया है।