Faridabad NCR
जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के मीडिया विभाग के विद्यार्थियों ने जीती ट्रॉफी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 नवंबर। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विधार्थी अनुभव और सागर ने ट्रॉफी व नगद पुरस्कार जीत कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। दिल्ली के हंसराज कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता में दोनों छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली तकनिकी विश्वविद्यालय और जे.सी.बोस विश्वविद्यालय सहित कई कॉलेजों से 25 टीम के 50 प्रतिभागी शामिल हुए।
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय था ‘यह सदन नियतिवाद की अवधारणा के स्थान पर स्वतंत्र इच्छा को प्रधानता देगा।’ इस प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दो श्रेणियों में हुआ जिसमें जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के छात्रों ने अंग्रेजी श्रेणी में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमें थी और प्रत्येक टीम में दो विद्यार्थी शामिल थे।
प्रतियोगिता में जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के छात्र अनुभव ( बीए अंतिम वर्ष ) और सागर ( एमए प्रथम वर्ष ) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया। इस जीत के लिए विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस. के. तोमर तथा संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की।