Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 दिसम्बर। शरद फाउंडेशन द्वारा (राजकीय अस्पताल स्वच्छता और सुंदरता अभियान) के तहत आज फरीदाबाद के बादशाह खान (बी के) सिविल अस्पताल में हर बार की तरह सफाई अभियान चलाया गया जिसमें शरद फाउंडेशन के छात्रों द्वारा अस्पताल में काफी मात्रा में कूड़ा उठाया गया। मजेदार बात यह है कि बच्चों द्वारा अपने हाथों से सफाई की गई (बिना झाड़ू लगाए) काफी मात्रा में कूड़ा उठाया।
बड़े दुःख का विषय है कि शरद फाउंडेशन द्वारा अस्पताल के बाहरी हिस्से में अच्छे पौधे (बॉटल पाम) लगाए गए थे जिनमें काफी संख्या में पौधे बी के अस्पताल स्टाफ की अनदेखी (पानी न दिए जाने) के कारण और कुछ ठंड के मौसम के कारण खराब (मृतप्राय) हो गए।
शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा का कहना है कि संस्था ने यह निर्णय लिया है अब पौधे बरसात के मौसम में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने देश के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे शरद फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रव्यापी मुहिम “मिशन रोजगार” से लोग अधिक से अधिक जुड़ें ताकि शरद फाउंडेशन देश में व्याप्त बेरोजगारी जैसे राक्षस से मजबूती से लड़ते हुए लोगों को बेरोजगारी से बाहर निकालते हुए उन्हें अच्छा रोजगार दें। इस अवसर पर डॉ हेमलता शर्मा (चेयरपर्सन) मीडिया सलाहकार पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति, विजय गांधी, मोनिका, प्रिंस, दुर्गेश्वरी, आकाश, सुरुचि, मनीषा, तनीषा, प्रिंस, केसर, मोना, सूरज, बंसी, विशेष रूप से उपस्थित रहे।