Connect with us

Faridabad NCR

एसएनडी पब्लिक स्कूल पलवल के छात्रों ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय का शैक्षणिक दौरा 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 अक्टूबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया तकनीकी विभाग में स्थापित अत्याधुनिक डिजिटल स्टूडियो का दौरा आज एसएनडी पब्लिक स्कूल, पलवल के विद्यार्थियों ने किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देना था। यह दौरा विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस दौरे के माध्यम से विद्यार्थियों ने विभाग के स्टूडियो, नियंत्रण कक्ष और स्टूडियो में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के कार्यों का व्यावहारिक अनुभव लिया। विद्यार्थियों को विभाग के संकाय सदस्यों से मिलने और बातचीत करने का भी मौका मिला तथा स्टूडियो एवं ऑडियो उपकरणों से संबंधित नवीनतम तकनीकों की जानकारी ली। छात्रों ने रेडियो प्रोडक्शन रूम की आंतरिक कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रेडियो स्टेशनों के माध्यम से कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का अनुभव भी लिया तथा रेडियो प्रसारण के तकनीकी पहलुओं को भी समझा। विभाग के संकाय और स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए और उन्हें मीडिया पाठ्यक्रमों के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और न्यू मीडिया का प्रत्यक्ष अनुभव मिला। दौरे का समन्वयन विभाग में डॉ. भारत धीमान (सहायक प्रोफेसर) और श्री पंकज सैनी (प्रोडक्शन असिस्टेंट) द्वारा किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com