Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेंट कोलंबस स्कूल की छात्राओं ने 08 अगस्त, 2025 को कमिश्नर ऑफ़िस में राजेश दुग्गल(आई॰पी॰एस॰,जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, फरीदाबाद ) को राखी बाँधकर रक्षा बंधन का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका महोदया श्रीमती संगीता भाटी जी व प्राधिकरण के सदस्य की अगुवाई में छात्राओं ने कमिश्नर ऑफ़िस फरीदाबाद, परिसर में उपस्थित होकर रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
राजेश दुग्गल (आई॰पी॰एस॰, जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस) को कक्षा आठवीं की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने तिलक व आरती कर हस्त-निर्मित रक्षासूत्र बाँधने के उपरांत मुँह मीठा करवाया व हिंदी कविता सुनाई । राजेश दुग्गल जी ने छात्रा की प्रतिभा की खुले हृदय से सराहना की। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी में यदि ऐसे संस्कार और संवेदनशीलता बनी रहे, तो हमारा समाज और राष्ट्र एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से रक्षा का वचन देते हुए भेंटस्वरूप छात्रा को उपहार प्रदान किए। उन्होंने हस्त-निर्मित राखी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
वहाँ उपस्थित छात्राओं ने राजेश दुग्गल जी का आभार प्रकट किया।