Connect with us

Faridabad NCR

विद्यासागर इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने दसवीं के परीक्षा परिणाम मे छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा का 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर बार के जैसे शत-प्रतिशत रहा है। परिणाम घोषित होने के उपरांत से लेकर दूसरे दिन विद्यालय परिसर में मिठाई का दौर जारी रहा। वहीं स्कूल चैयरमैन धर्मपान यादव ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें उनकी सफलता की बधाई दी और कहा कि इस सफलता के लिए बच्चों के साथ-साथ शिक्षक व अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
वहीं विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम ने उसके स्कूल के विद्यार्थियों न केवल फ़रीदाबाद में  ब्लकि प्रदेश भर में नाम रोशन किया। जिसको मुख्य कारण विद्यालय में छात्राओं की पढ़ाई-खेल व अन्य प्रतियोगिताओं को लेकर बढ़ावा देना रहा है।
वहीं परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय की तरफ से निदेशक शम्मी यादव ने बताया कि दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राकेश दायमा 92 प्रतिशत ,विवेक  कौशिक 91.6 प्रतिशत,धु्रव कुमार 90 प्रतिशत , साक्षी 89, खुशबू भाटी 84, भविष्य यादव 84, महक शर्मा 83.8, पलक 83.8, श्रेया 83, कृष्णा सोनी 81.8, गतिश 81, मोहित 80.4, धु्रव नागर 79.8, तन्शी 78.8, कृतिका 78.6, ध्रुव शर्मा 78.2, सचिन कुमार 78, यश 77.8, अंकिता 77, चेतन, 76.6, अक्ष 76.4, निशू 76.2, सचिन 76,स्न्हेा यादव 75.4, रितेश 74.8, विपाशू त्यागी 74.2, वरूण त्यागी 73.6, आर्यन कौशिक 73.2, निखिल 72.6, शैलेंद्र 71.4, कृष्णवी 71.2, विधि 70.8, यक्षिता 70.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है जबकि स्कूल के सभी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीज़न के साथ पास हुए ।
इस बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने सभी को विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षक को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी अगर सच्ची और लगन से अपने गोल को निधार्रित कर कार्य करे तो अवश्य सफलता मिलती है। कभी भी विद्यार्थी द्वारा की गई मेहनत निसफल नहीं जाती है।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com