Connect with us

Faridabad NCR

बड़ी चौपाल पर आयोजित पोस्टर मेकिंग तथा कैंडल सजावट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया भाग

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 नवंबर। सूरजकुंड मेला परिसर में आगामी 10 नवंबर तक आयोजित सूरजकुंड मेला परिसर में प्रथम दिवाली उत्सव के पांचवे दिन मुख्य चौपाल पर कैंडल सजावट तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों जैसे मॉडर्न बीपी, पब्लिक स्कूल फ़रीदाबाद, सैफरन पब्लिक स्कूल फ़रीदाबाद तथा एम.एस.वी.एन स्कूल फ़रीदाबाद के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व अपनी सुन्दर कला का प्रदर्शन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से देश-विदेश में चल रहे विभिन्न सामयिकी को दर्शाया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से पर्यटकों को विभिन्न सकारात्मक संदेश दिए। स्कूली बच्चों ने दिवाली महोत्सव व सहित अन्य विभिन्न दृश्यों को पोस्टर के माध्यम से कागजों पर उतारा। तथा कैंडल सजावट प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार से मोमबत्तियों की सजवट की जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता के बाद अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उनकी हौसला अफजाई की गयी।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल सूरजकुंड दिवाली उत्सव में मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मॉडर्न बीपी, पब्लिक स्कूल फ़रीदाबाद, द्वितीय पुरस्कार सुप्रिया शर्मा, रंजन सैफरन पब्लिक स्कूल फ़रीदाबाद तथा तीसरा पुरस्कार वैष्णवी, एम.एस.वी.एन स्कूल फ़रीदाबाद के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com