Connect with us

Faridabad NCR

पत्रकारिता में आने के अपने उद्देश्य के प्रति सतर्क रहें विद्यार्थी” : जयदीप कार्णिक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 सितम्बर। जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग नव प्रवेशित छात्रों के लिए 12 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम 2023 का आयोजन कर रहा है।  चल रहे कार्यक्रम के चौथे दिन की शुरुआत विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में संपादक, अमर उजाला डिजिटल, जयदीप कार्णिक द्वारा मास्टर क्लास के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के अध्यक्ष, डॉ. पवन सिंह द्वारा अतिथि का पौधा  देकर स्वागत करने के साथ हुई। बाद में सत्र के विशेषज्ञ जयदीप कार्णिक ने मंच संभाला और छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने अपनी बातें साझा करने से पहले छात्रों से पूछा कि उन्होंने पत्रकारिता को क्यों चुना।  उन्होंने आगे अपने शब्दों में एक सच्चे पत्रकार के जीवन में “जवाबदेही” के महत्व को समझाया और बताया कि यह नैतिक पत्रकारों और डिजिटल रचनाकारों के बीच मूल अंतर है। उन्होंने जिस दूसरे पहलू पर चर्चा की वह था “भाषा”।  एक पत्रकार के लिए भाषा पर पकड़ होना जरूरी है और उसे अपने शब्दों को लेकर प्रभावशाली होना चाहिए।  किसी भी भाषा पर पकड़ न रखने वाला व्यक्ति आदर्श पत्रकार नहीं बन सकता। विशेषज्ञ ने एआई की अवधारणा पर भी प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने इस बारे में बात की कि “एआई वास्तव में वास्तविक सामग्री स्वामी की नौकरियां नहीं ले सकता” क्योंकि एआई जानकारी कहीं न कहीं सीमित है लेकिन सब कुछ नहीं है।  जिनकी सामग्री में मौलिकता है वे आगे चलकर अपना भविष्य चमका सकते हैं।इस मौके पर उन्होंने अनेक प्रश्नों के उत्तर भी दिए। वेब मीडिया में अपना करियर बनाने वाले युवाओं की जिज्ञासा का समाधान करते हुए  श्री कर्णिक ने कहा कि हमारे देश में परम्परागत मीडिया एवं टेलीविजन मीडिया एक महंगा उद्योग है जो विज्ञापन आधारित है। विज्ञापन कम मिलने पर परम्परागत मीडिया के सामने तमाम तरह की परेशानियां आने लगती हैं। पत्रकारों पर भी संकट रहता है। जबकि डिजिटल मीडिया में कोई भी व्यक्ति वेबसाइट बनाकर लैपटॉप या फिर मोबाइल से ही काम शुरू कर सकता है। इसमें लागत बहुत कम है। सबसे अच्छी बात यह है कि वह स्वयं ही रिपोर्टर, मालिक एवं सम्पादक होता है। कम पूँजी में वेव मीडिया में उद्यमी बन सकते हैं। बाद में, छात्रों के लिए विशेषज्ञ के साथ अपने सभी संदेह दूर करने के लिए एक प्रश्न उत्तर सत्र आयोजित किया गया। जिसमे छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर सत्र के अंत में अतिथि को सादर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com