Faridabad NCR
पौधों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाये विद्यार्थीः कुलपति प्रो. एस.के. तोमर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 जुलाई। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने आज छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में रिश्तों के महत्व पर बल दिया और कहा कि रिश्ते पौधों की तरह हैं। अगर हम समय रहते उन पर ध्यान नहीं देंगे तो वह मर जाएंगे। उन्होंने छात्रों से पौधों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाने और उनकी उचित देखभाल करने का आह्वान किया।
प्रो. तोमर विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे एक माह के पौधरोपण अभियान के तहत एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वाईएमसीए इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व निदेशक श्री डी.आर. मल्होत्रा और पूर्व कुलसचिव श्री आई.जे. गिरधर विशिष्ट अतिथि थे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई माह को हरियाली पर्व के रूप में मनाया जा रहा है और इस अवसर को चिह्नित करते हुए वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय आगमन पर प्रो. तोमर ने श्री डी.आर. मल्होत्रा और श्री आई.जे. गिरधर को पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एस.के. गर्ग, डीन (कॉलेज) प्रो. तिलक राज, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो लखविंदर सिंह, निदेशक युवा कल्याण प्रो. प्रदीप डिमरी, पर्यावरण इंजीनियरिंग की अध्यक्ष (प्रभारी) डॉ रेणुका गुप्ता, और डीएसडब्ल्यू कार्यालय एवं वसुंधरा ईसीओ क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री मल्होत्रा और श्री गिरधर ने पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया तथा विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान पर पौधे भी लगायें।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री डी.आर. मल्होत्रा ने पेड़-पौधों को मानव जाति का जीवन और भविष्य बताया। तत्कालीन वाईएमसीए इंजीनियरिंग संस्थान में पौधारोपण अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा दशकों पहले चारदीवारी के आसपास लगाए गए पौधे अब पेड़ बन गए हैं और विश्वविद्यालय को हरियाली और सुंदरता प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार, आज हम जो पौधे रोपेंगे, वे आने वाली पीढ़ियों को लाभान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में अधिक से अधिक पौधे लगाना छात्रों का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने छात्रावास में गमलों में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री आई.जे. गिरधर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और पौधरोपण अभियान के लिए विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रो. तिलक राज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।