Faridabad NCR
विद्यार्थियों ने लिया पृथ्वी को हरा भरा रखने का संकल्प

Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय मोरनी में प्राचार्या डॉ सीमा सिंह के निर्देशन में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ सीमा सिंह ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने पृथ्वी दिवस का इतिहास तथा महत्वता को इंगित करते हुए सभी को अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट होने से बचाने और उनका सरंक्षण करने के लिए वर्ष 1970 से पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। डॉ राकेश पाठक ने विद्यार्थियों को जंगल तथा वृक्षों को ग्रीष्म ऋतु में आग से बचाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण करके उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया। उसके पश्चात प्राचार्या की अगुवाई में एक रैली भी निकली गई जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को पृथ्वी को हरा भरा रखने तथा जल को बचाने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की श्रृंखला में पृथ्वी दिवस की थीम पर एक पोस्टर कंपटीशन भी आयोजित किया गया जिसमें कुसुम, किरण, केतन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता विजय कुमार, ऑफिस हेड रणबीर, नेहा, पवन, रजनी सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।