Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 अप्रैल। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सके, इसके लिए घर बैठे पढ़ाओ अभियान शुरू हो चुका है। विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए किताबों की समस्या आड़े न आये। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिलाभर में 43 बुक डिपों की सूची तैयार दी है। यह बुक डिपो विद्यार्थियों की मांग पर घर ही किताबें पहुंचाने का कार्य करेंगे। आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को किताबें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगीं।
उपायुक्त ने बताया कि इन बुक डिपो के संचालकों के नाम व मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक कर दिये गये है। कोई भी विद्यार्थी इन बुक डिपों संचालकों के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर किताबें मंगवाने के लिए ऑर्डर कर सकते है। बुक डिपो के संचालक भी घरों पर किताबें पहुंचाने के लिए सहमत है, उनकी सहमति के बाद ही जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के घर किताबें पहुंचाने का कदम उठाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इन बुक डिपो के संचालकों के नाम व मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक कर दिये गये है।
उन्होंने बताया कि जिला में किताबों की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में किताबें उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जो बुक डिपो मालिक बच्चों को किताबें उपलब्ध करवाएंगे उनके फोन नंबर नाम व ईमेल एड्रेस लिस्ट में दिए गए हैं कोई भी इच्छुक विद्यार्थी इन फोन नंबर पर फोन कर अपनी किताबें घर पर बैठे ही मंगवा सकते हैं।
1 स्टेशनरी एंड बुक सैलर, दीपेश बंसल, मो – 9999317558, deepeshbansal5384@gmail. com,
3 गुलाटी पुस्तक भंडार, वीरेंद्र कुमार, एनआईटी, मो-9810031755, gulatipustakbhandar@gmail. com,
5 दीपक डावरा, मो-9313131929, deepakbookdepot11@gmail. com
6 अग्रवाल बुक एंड स्टेशनरी, मुकेश, सेक्टर 19, मो-9818453 672, aggarwalbookhouse@gmail. com
8 फ्रेंड़स बुक सर्विस, एनआईटी, मो- 9811136950, friendsbookservicefbd@gma
il.com
10 विश्वजीत दुबे, सेक्टर 19, मो- 9313323301, vishwajeetdubey123@rediff
mail.com
21 केबीडी स्टेशनर्स, रवि, बल्लभगढ़, मो- 9871457143 ravikumar9871457143@gmail .com
27 बुक कॉलर, सेक्टर 16, मो- 9899775640
29 बंसल बुक डिपो, दिनेश, बल्लभगढ़, मो- 9811288798 bansalbookdepotblb@gmail. com
30 संजीव, बड़खल, मो- 7982757377 bharti_bhartisharma@rediff
mail.com
31 महादेव एंटरप्राइजेज, सेक्टर 30, मो- 9990704787 enterprises.mahadev2210@g
mail.com
36 भारत बुक शॉप, भवनेश, सेक्टर 3, मो- 9911549310 bharatbookshop179@gmail. com
37 गोयल स्टेशनर्स एंड बुक सैलर्स, दिनेश, बल्लभगढ़, मो- 9716052062
41 राजा बुक डिपो एंड स्टेशनर्स, नगेंद्र, सेक्टर 81, मो-9818440444
42 गोपाल स्टेशनर्स, सेक्टर 15, मो- 9811166733
उपायुक्त ने बताया कि यह बुक डिपो मालिक सीटीएम के कार्यालय से अपने पास ले जा सकते हैं उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह किताब डिलीवरी करते समय मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ,बुक डिपो मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि जो भी डिलीवरी देने के लिए जाए वह मास्क के अलावा अपने साथ सैनेटाइजर जरूर रखें। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर ने बताया की यह सभी बुक डिपो घरों पर ही डिलीवरी देंगे।