Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में अध्ययन उत्सव का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में अध्ययन उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चंद्र बी. शर्मा और साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष मोती लाल गुप्ता उपस्थित रहे जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में स्कूल के प्रो-वाइस चेयरमैन रोहित जैन और मोनिका जैन मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद सुरेशचंद्र, एसके जैन, शर्लीदास के अलावा पिंकी गंडोत्रा, श्वेता अग्रवाल, हरप्रीत कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर रॉबिन हुड अकादमी ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्कूल की प्रिंसीपल डा.बिंदु शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस उत्सव का थीम जाय व जिज्ञासा रखा गया जिसका मकसद बच्चों के अंदर की जिज्ञासाओं को जोश का उत्साह के साथ पूरा करना रहा।
इस मौके पर एकेडमिक एवेन्यू में 19 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए जहां छात्रों ने विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवाचार, स्थिरता, भाषा, गणित और वाणिज्य जैसे विविध विषयों पर परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। वहीं विद्यार्थियों ने भारत की कहानी, भारत मां की जुबानी सहित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यार्थियों को खेल व तकनीक के लिए अचीवमेंट ट्रॉफी से नवाजा गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने लजीज व्यंजनों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों, का लुत्फ उठाया। वहीं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी इस उत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डॉक्टर डॉ बिंदु शर्मा ने कहा कि हर बार की तरफ आयोजित इस अध्ययन उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़े रखना है। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में कक्षा चौथी से नवमी व 11वीं के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।