Faridabad NCR
उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद ने सिविल डिफेंस में बाढ़ से संबंधित सामान का किया निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जून उपमंडल अधिकारी नागरिक फरीदाबाद ने सिविल डिफेंस में बाढ़ से संबंधित सामान का निरीक्षण किया और सही सामान को रखने के निर्देश दिए तथा खराब सामान को मरम्मत कराने के आदेश दिए इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉक्टर एमपी सिंह व सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे एसडीएम अमित कुमार ने सायरन, आपातकालीन टॉर्च सीढ़ियां, स्ट्रेचर, लाइव बॉय, लाइफ जैकेट्स, रस्सी, आदि की भी जानकारी ली तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए भी कहा इस अवसर पर डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा की यमुना किनारे स्थित गांव में रहने वाले निवासियों को बाढ़ के दौरान विशेष एहतियात बरतना चाहिए उन्हें जरूरी सामान ही अपने पास रखना चाहिए अन्य सामान इकट्ठा नहीं करना चाहिए जैसे प्लाईवुड, प्लास्टिक, काठ का सामान हथौड़ी, आरी, बेलचा, खुरपा, बाली से भरा बोरा आदि एकत्रित नहीं करना चाहिए लेकिन टॉर्च, बैटरी चलित रेडियो, बैंडेज, कटने जलने की दवा, गोज, पेट खराब, बुखार, दर्द आदि की दवा, पीने का पानी, खाने का सामान, पैसे, जरूरी कागजात, अवश्य अपने पास रखनी चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बाढ़ बीमा अवश्य करवाएं और घर के कीमती व जरूरी सामान की सूची बनाकर अपने पास रखें सिविल डिफेंस के इंस्ट्रक्टर ईश्वर सिंह ने कहा कि अपने घर को सुरक्षित बनाए और आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहें घर में सभी को एक दूसरे के मोबाइल नंबरों का अवश्य पता होना चाहिए तथा पुलिस और प्रशासन के आदेशों की पालना करनी चाहिए