Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 मार्च। चार्मवुड विलेज स्थित सुप्रीम अस्पताल में 72 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार छाती के दर्द को लेकर भर्ती थे। जिनकी हालत काफी गंभीर थी। जांचो में पाया गया की उन्हें गंभीर दिल का दौरा आया हुआ है। तो उनकी तुरंत एन्जयोग्राफी की गई। कारडियोलोजिस्ट डॉ. दीपक नटरपाज ने बताया कि मरीज को दिल को दौरा आया है और ट्रिपल वेसिल डिथीस है, इनकी हृदय की तीनो नसे बंद है और इनका बाईपास ऑपरेशन करना होगा। इस मौके पर डॉ. विक्रम (सीटीवीएस) की टीम ने सफल बाईपास ऑपरेशन किया और मरीज की जान बचाई। इस मौके पर चेयरमैन प्रेम सिंह राणा एवं वाइस चेयरमैन दिग्विजय सिंह राणा ने मरीज से हाल चाल जाना और कहा कि सुप्रीम अस्पताल की हमेशा से यही कोशिश रही है के लोगो को सस्ते दामो पर बेहतर इलाज प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन बहुत ही चुनौतीपूर्ण था ऑपरेशन के अंदर खून की आवश्यकता नहीं पड़ी। लेकिन हमारे अस्पताल में लगभग सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है और किसी भी प्रकार की चुनौती के लिए हमारा अस्पताल हमेशा तैयार रहता है।