Connect with us

Faridabad NCR

मीडिया विभाग की चतुर्थ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2025 का सफल समापन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 जुलाई। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2025 का समापन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। इंटर्नशिप 12 जून से 11 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया। जिसके समापन समारोह में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। समापन में कुलसचिव प्रो.अजय रंगा, नेहरू कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.रुचिरा खुल्लर, वनटिक संस्थान के सीईओ दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सीवी रमन ब्लॉक में स्थित मीडिया स्टूडियो में एक रचनात्मक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने चार पृष्ठ का अखबार, फोटो, वीडियो, डोक्युमेंट्री, रील, डिजाईन किए पोस्टर को अपने प्रोजेक्ट को संचार माध्यम निर्माण की बारीकियों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। कुलगुरु प्रो. एस.के.तोमर ने इंटर्नशिप के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कुलसचिव प्रो.अजय रंगा ने कहा कि ग्रीष्मावकाश के दौरान इंटर्नशिप आयोजित करना आसान नहीं होता है। यह छात्रों और शिक्षकों दोनों की निष्ठा और समूह कार्य का परिणाम है। इसके लिए विभाग का कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने आगे कहा कि कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर के आदेशानुसार विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी दिया जाना चाहिए। मीडिया विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के सफल आयोजन का श्रेय मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रोडक्शन टीम तथा इस इंटर्नशिप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को जाता है।
शिक्षाविद डॉ.रुचिरा खुल्लर ने इंटर्नशिप की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिक्षा का अनिवार्य अंग हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सीखते रहना और नया सीखना ही इंटर्नशिप का उद्देश्य होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में वनटिक संस्थान के सीईओ दिनेश शर्मा ने मीडिया के बदलते स्वरूप पर बल देते हुए कहा कि आज के युग में विद्यार्थियों को तकनीक के साथ अपडेट रहना बहुत जरूरी है।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन सिंह ने बताया कि इस इंटर्नशिप में विद्यार्थियों को हिंदी टाइपिंग, वीडियो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिजाइनिंग की बारीकियों से परिचित कराया गया। इस इंटर्नशिप का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐसे व्यावहारिक अनुभव देना था, जिससे जब वे भविष्य में मीडिया के क्षेत्र में कार्य करें, तो उन्हें यह महसूस न हो कि उन्होंने ये कौशल अपने पाठ्यक्रम के दौरान नहीं सीखे। ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया। इंटर्नशिप के सफल आयोजन का श्रेय सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ मीडिया विभाग की प्रोडक्शन टीम से वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी एवं प्रोडक्शन सहायक अंजू सिंह को जाता है। उन्होंने बताया की इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों ने व्यावहारिक ज्ञान के लिए रेडियो महारानी, यश प्रिंटिंग प्रेस ओखला और दयालपुर गांव में शैक्षणिक भ्रमण के अतिरिक्त वनटिक संस्थान सेक्टर-11 में आयोजित सात दिवसीय ‘पायथन’ कार्यशाला में भाग लिया।
पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट प्रतिभागियों की सूची :
1 – मल्टी टास्कर का अवार्ड रीत शर्मा।
2 – बेस्ट फोटोग्राफर का अवार्ड दीक्षा गर्ग।
3 – बेस्ट संपादन एवं वीडियोग्राफी का अवार्ड पार्थ खत्री।
4 – बेस्ट पोर्टफोलियो अवार्ड तनिष्का नंदा।
5 – पंक्चुअल अवार्ड ऋचा जैन।
प्रतिभागी छात्र शैलवी सिंह, दीक्षा,तनिष्का नंदा ने इंटर्नशिप के दौरान अपने अपने अनुभव बताये। कार्यक्रम का संचालन प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह ने किया।  ऋचा जैन ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। समारोह में मीडिया विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.तरुणा नरूला, डॉ.सोनिया हुड्डा, प्रेरणा जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com