Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता जी के निर्देशन में चल रहे तीन दिवसीय (दिनांक 30 मई से 1 जून 2022) तक डिग्री व डीएमसी कैंप में लगभग ढाई हजार 2500 डिग्री व डीएमसी वितरित की गई।विद्यार्थी पास होने के उपरांत वर्षों से अपनी डिग्री व डीएमसी नहीं ले गए थे, विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सभी स्नातक स्ट्रीम बीए बीकॉम बीएससी तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं की डिग्री व डीएमसी वितरित की गई। कैंप का आयोजन श्री रविंद्र कुमार लाइब्रेरी अटेंडेंट द्वारा प्राचार्य की अध्यक्षता मे किया गया तथा अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिसमें श्री नरेश रावत श्री इंद्रदीप श्री मोहित कुमार श्री रहीश श्री रामखिलाड़ी श्री हरिराम श्री रोहित श्री श्री राहुल तेवतिया श्री अनुज कालिया श्री अजीत श्री दीपक कुमार श्री भारत पाल श्री वीरेंद्र श्री जितांशु चावला तथा महाविद्यालय में ट्रेनिंग पर आए हुए सभी अपरेंटिस स्टाफ सदस्यों ने अपना विशेष योगदान दिया। कैंप के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता ने डिग्री व डीएमसी वितरित करने वाले सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया व कार्य की सराहना की।